पुस्तक का नामः पश्चताप दया का आलंगन
लेखकः आयतुल्लाह अनसारियान
पैगंबर की पत्नियो मे से एक पत्नि कहती हैः कि मैने ईश्वर के रसूल (दूत) से पूछाः
بِمَ يُعْرَفُ المُؤْمِنُ ؟ قالَ : بِوَقارِهِ وَلينِ كَلامِهِ وَصِدْقِ حَدِيثِهِ
बेमा योरफ़ुल मोमेनो? क़ालाः बेवक़ारहि व लीना कलामेहि व सिदक़ा हदीसेहि[1]
श्राद्धालु व्यक्ति किस कार्यक्रम से पहचाना जाता है पैगंबर (स.अ.व.व.) ने उत्तर दियाः नम्र वार्ता, और सत्य बोलने एवं मतीन होने से।
दाऊद पैगंबर ने याक़ूब पैगंबर की संतान से कहाः
اِجْتَمِعُوا ، فَاِنّى اُرِيدُ اَنْ اَقُومَ فيكُم بِكَلِمَتَيْن : فَاجْتَمَعُوا عَلَى بابِهِ فَخَرَجَ عَلَيْهِم فَقالَ : يَا بَنِى اِسْرَائِيلَ ! لاَ يَدْخُلْ اَجْوافَكُم اِلاّ طَيِّبٌ وَلاَ يَخْرُجُ مِنْ اَفْواهِكُمْ اِلاّ طَيِّبٌ
इजतमेऊ, फ़इन्नी ओरीदो अन अक़ूमा फ़ीकुम बेकलेमतैनः फ़जतमऊ अला बाबेहि फ़ख़रजा अलैहिम फ़क़ालाः या बनि इस्राईला ! ला यदख़ोलो अजवाफ़कुम इल्ला तय्येबुन वला यख़रोजो मिन अफ़वाहेकुम इल्ला तय्येबुन[2]
एकत्रित हो जाओ, मै तुम से दो शब्द कहना चाहता हूः लोग दाऊद के घर के निकट एकत्रित हो गये, दाऊद ने उनके समीप आकर कहाः हे याक़ूब के पुत्रो ! हलाल (वैध) एवं पवित्र के अलावा ना खाओ तथा सत्य व हक़ के अलावा कुच्छ ना कहो।
जाबिर ने कहाः मैने ईश्वरी दूत को कअब पुत्र अजज़ा से कहते हुए सुनाः
لاَ يَدْخُلُ الجَنَّةَ مَنْ نَبَتَ لَحْمُهُ مِنَ السُّحْتِ ، اَلنَّارُ اَوْلى بِهِ
ला यदख़ोलुल जन्नता मन नबता लहमोहु मिनस्सोहते, अन्नारो ओला बेहि[3]
जिस व्यक्ति के शरीर के मास मे हराम माल (अवैध वस्तुओ) से वृद्धि होगी, उस व्यक्ति का स्वर्ग मे प्रवेश अवैध है।
जारी