लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह और सीरिया की सेना ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से आतंकवादियों को खदेड़ दिया है।
अलमनार टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, हिज़्बुल्लाह ने लेबनान के दो तिहाई पूर्वी सीमावर्ती क्षेत्रों को आतंकवादियों के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया है। रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी सीरिया में स्थित अलक़लमून और पूर्वी लेबनान के ओर्सला की पहाड़ियों में सेना की कार्यवाही यथावत जारी है।
अलमनार टीवी चैनल के अनुसार अब तक इस क्षेत्र में पांच सौ बारह वर्गकिलोमीटर के क्षेत्र से आतंकवादियों का सफ़ाया किया जा चुका है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान हिज़्बुल्लाह और सीरिया की सेना ने संयुक्त कार्यवाही कार्यवाही जारी रखी है और पूर्वोत्तरी लेबनान में स्थित सीमावर्ती क्षेत्र ओर्साल की विभिन्न महत्त्वपूर्ण पहाड़ियों से आतंकवादियों का सफ़ाया कर दिया।
ओर्साल, क़लमून और लेबनान के अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में हिज़्बुल्लाह की कार्यवाही और सफलताएं निरंतर जारी हैं जिसके परिणाम स्वरूप आतंकियों को निरंतर पराजय का सामना है और वे क्षेत्र छोड़कर फ़रार हो रहे हैं।
source : abna