ब्रिटेन के राजनीतिक मामलों की एक विशेषज्ञ ने कहा है कि इस्राईल की बुनियाद ही झूठ और दुष्प्रचार पर रखी गयी है।
हफसा कारा मुस्तफ़ा ने प्रेस टीवी के साथ साक्षात्कार में कहा कि एक समस्या जिसका फिलिस्तीनियों को सामना है मज़बूत नेतृत्व का न होना है किन्तु इस समय हम फिलिस्तीनी भूमियों में जिस चीज़ के साक्षी हैं वह इस्राईल के अतिग्रहण और अत्याचार से फिलिस्तीनी जनता का क्रोध है।
हफसा कारा मुस्तफा ने कहा कि खेद के साथ कहना पड़ता है कि फिलिस्तीनी नेताओं ने जनता को छोड़ दिया है और विश्व समुदाय विशेषकर अरब सरकारें भी फिलिस्तीनियों के लिए कुछ नहीं कर रही हैं।
इस विशेषज्ञ के कथनानुसार वर्तमान स्थिति इस बात का कारण बनी है कि समस्त मामले फिलिस्तीनी अपने हाथों में ले लें।
उन्होंने बल देकर कहा कि तेलअवीव हालिया परिवर्तनों के बारे में भी झूठे आंकड़े प्रकाशित करता है और उसने फिलिस्तीन में हत्या करने और बड़े पैमाने पर नस्ली सफाई की कोशिश की है। MM
source : irib