सऊदी अरब के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू आयतुल्लाह बाक़िर अल निम्र के प्रतिनिधि ने सूचना दी है कि सऊदी अरब के सर्वोच्च न्यायालय ने आयतुल्लाह बाक़िर अल निम्र की फांसी की सज़ा की पुष्टि कर दी है।
अल-आलम टीवी नेटवर्क के अनुसार आयतुल्लाह बाक़िर अल निम्र के भाई मोहम्मद ने अपने ट्विटर एकाउंट पर इस बात की सूचना देते हुए लिखा है कि सऊदी अरब के सर्वोच्च न्यायालय ने उनके भाई आयतुल्लाह बाक़िर अल-निम्र की फांसी की सज़ा पर मोहर लगा दी है।
शिया धर्मगुरू बाक़िर अल निम्र के भाई ने ट्विटर द्वारा यह भी बताया कि सऊदी अरब के सर्वोच न्यालय द्वारा बाक़िर अल निम्र की फांसी की पुष्टि होने के बाद फांसी के आदेश की एक कापी न्यालय ने गृह मंत्रालय भेजी है।
उन्होंने कहा कि सऊदी अरब का गृह मंत्रालय न्यायालय के आदेश की कापी को सऊदी राजा को भेजेगा ताकि सऊदी राजा उस पर हस्ताक्षर कर आयतुल्लाह बाक़िर अल निम्र की फांसी को अंतिम रूप दिया जा सके।
आयतुल्लाह बाक़िर अल निम्र के प्रतिनिधि सादिक़ अल-जुबरान ने भी इस समाचार की पुष्टि करते हुए अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा है कि बहुत ही खेद के साथ यह सूचना दे रहा हूं कि सऊदी अरब के सर्वोच्च न्यायालय ने आयतुल्लाह बाक़िर अल निम्र की फांसी की सज़ा की पुष्टि कर दी है और अब सऊदी राजा के आदेश का इंतेज़ार है।
ज्ञात रहे कि 15 अक्टूबर 2014 में सऊदी अरब की एक अदालत ने आयतुल्लाह बाक़िर अल निम्र पर देशद्रोह का आरोप लगाते हुए उन्हें मौत की सज़ा सुनाई थी।
उल्लेखनीय है कि मार्च 2013 में सऊदी अरब के आटार्नी जनरल ने आयतुल्लाह बाक़िर अल निम्र के विरुद्ध देशद्रोह का आरोप लगाते हुए देश की अदालत से फांसी की सज़ा की मांग की थी।
याद रहे कि आयतुल्लाह निम्र 8 जुलाई 2012 से सऊदी अरब की जेल में क़ैद है।
सऊदी अरब के सुरक्षा बलों ने उनको गिरफ़्तार करने से पहले उनकी कार की पीछा करते हुए उन पर फ़ायरिंग की थी जिसके कारण आयतुल्लाह बाक़िर अल निम्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
source : abna24