सीरिया में आतंकियों से लड़ रही फ़ातेमीयून ब्रिगेड के ईरानी कमांडर, एलेप्पो शहर के निकट लड़ाई में शहीद हो गए। राजधानी दमिश्क के निकट पैग़म्बरे इस्लाम की नवासी के रौज़े की रक्षा के लिए गठित ब्रिगेड के ईरानी कमांडर सैयद इब्राहीम, न
सीरिया में आतंकियों से लड़ रही फ़ातेमीयून ब्रिगेड के ईरानी कमांडर, एलेप्पो शहर के निकट लड़ाई में शहीद हो गए।
राजधानी दमिश्क के निकट पैग़म्बरे इस्लाम की नवासी के रौज़े की रक्षा के लिए गठित ब्रिगेड के ईरानी कमांडर सैयद इब्राहीम, नवीं मोहर्रम की रात आतंकी हमले का निशाना बने।
सैयद इब्राहीम कई साल से सीरिया में आतंकयों से लड़ रहे थे और फ़ातेमीयून ब्रिगेड के संस्थापकों में गिने जाते हैं।
हाल ही में ईरान की पासदाराने इंक़ेलाब फ़ोर्स के वरिष्ठ कमांडर जनरल हुसैन हमदानी भी एलेप्पो नगर के निकट शहीद हुए। वे सैनिक सलाहकार के रूप में सीरियाई सेना की मदद कर रहे थे।
ईरान ने घोषणा की है कि उसने दाइश के आतंकियों से लड़ाई में सीरिया की सेना और जनता की मदद के लिए दमिश्क़ सरकार के निमंत्रण पर सैनिक सलाहकार भेजे हैं।
source : abna24