सऊदी अरब के वरिष्ठ धर्मगुरू शैख़ बाक़िर निम्र की सज़ाए मौत की पुष्टि के फ़ैसले की चारो ओर निंदा की जा रही है।
लेबनान के वरिष्ठ सुन्नी धर्म गुरू और प्रतिरोधकर्ता धर्मगुरू परिषद के महासचिव शैख़ माहिर हम्मूद ने शैख़ बाक़िर निम्र के संबंध में सऊदी अदालत के फ़ैसले की निंदा करते हुए कहा कि इस सज़ा पर अमल से आले सऊद परिवार पूरी तरह तबाह हो जाएगा। दक्षिणी लेबनान के सादा शहर के सुन्नी इमामे जुमा शैख़ होसाम ईलानी ने भी शैख़ बाक़िर निम्र की सज़ा को, धार्मिक मतभेद को हवा देने के समान बताया और कहा कि यह सज़ा केवल चरमपंथी और तकफ़ीरी गुटों और मुसलमानों के शत्रुओं के हित में है।
इसी प्रकार लेबनान की ओलमा काउंसिल के प्रमुख शैख़ सहीब हबली ने कहा कि हम आशा करते हैं कि आले सऊद, शैख़ बाक़िर निम्र की सज़ा पर अमल में बुद्धि से काम ले। लेबनान के एक धर्मगुरू शैख़ अब्दुन्नासिर जब्री की अध्यक्षता में धर्म गुरूओं के प्रतिनिधि मंडल ने एक बयान जारी करके आले सऊद सरकार से वरिष्ठ शीया धर्मगुरू शैख़ बाक़िर निम्र की सज़ा समाप्त करने की मांग की है। (AK)
source : irib