भारत के बिहार राज्य में विधानसभा का चौथे चरण का चुनाव संपन्न हुआ।
बिहार के सात ज़िलों के 55 विधानसभाओं में 57.59 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक मतदान शिवहर में 66 दश्मलव 5 प्रतिशत रहा। पिछले विधानसभा चुनाव में इन ज़िलों में मतदान का प्रतिशत 54.28 था। जबकि इन्हीं ज़िलों में लोकसभा चुनाव में मतदान 57.33 प्रतिशत था। बिहार चुनाव में अब सिर्फ़ अंतिम चरण का चुनाव शेष रह गया है। पांचवें चरण का मतदान 5 नवंबर को होगा।
बिहार विधानसभा के चुनाव परिणाम 8 नवंबर को आएंगे। सूत्रों के अनुसार, पश्चिमी चंपारण में 59.17 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 59.96 प्रतिशत शिवहर में 56.05 प्रतिशत सीतामढ़ी में 56.09 प्रतिशत मुजफ्फ़रपुर में 56.83 प्रतिशत गोपालगंज में 58.90 प्रतिशत तथा सीवान में 54.31 प्रतिशत मतदान हुआ।
शिवहर में जबरन मतदान करा रहे प्रत्याशी को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। स्थिति संभालने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज की जबकि चिरैया के शिकारगंज में दो बूथों पर दो पक्षों में झड़पों के दौरान 8 लोग हिरासत में लिए गए। (AK)
source : irib