भारत के इस्लामी संगठन जमीयते ओलमाए हिंद ने आतंकवादी संगठन आईएसआईएल या दाइश के विरुद्ध ऑनलाइन मुहिम छेड़नी की घोषणा की है। यह जानकारी जमीयत के महासचिव मोहम्मद मदनी ने दी है।
जमीयते ओलमाए हिंद के महासचिव ने बताया है कि दाइश के दुष्प्रचारों का मुक़ाबला करने के लिए ऑनलाइन मुहिम छेड़नी की योजना बनाई गई है। मोहम्मद मदनी ने कहा कि एक योजना के साथ वे लोग साइबर वर्ल्ड में जाएंगे। जमीयते ओलमाए हिंद के महासचिव ने कहा कि दाइश, साइबर की दुनिया में काफी सक्रिय है जिसका मुक़ाबला साइबर दुनिया में जाकर ही किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि क्योंकि दाइश, इस्लाम की ग़लत व्याख्या कर रहा है इसलिए उसके मुक़ाबले के लिए वे साइबर वर्ल्ड में जाने की तैयारी कर रहे हैं।
जमीयते ओलमाए हिंद के महासचिव मोमहम्मद मदनी ने कहा कि आईएसआईएल या दाइश, सबसे अधिक ग़ैर इस्लामिक संगठन है क्योंकि वह निर्दोषों को मार रहा है। उन्होंने कहा कि दाइश, इस्लाम की छवि को बुरी तरह से ख़राब कर रहा है। (QR)
source : irib