अबनाः इराकी सेना ने सलाहुद्दीन प्रांत में जज़ीर-ए-सामर्रा नामक क्षेत्र को आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इराक से प्राप्त खबरों के अनुसार इराक़ी सेना ने अपने बयान में कहा है कि इराकी सेना, पुलिस और स्वंयसेवी बटालियन सलाहुद्दीन के सामर्रा शहर के पास स्थित जज़ीरा नामक क्षेत्र की ओर जो जज़ीर-ए-सामर्रा के नाम से प्रसिद्ध है प्रगति कर रही हैं।
आईएस ने जुलाई 2015 ने सामर्रा शहर के पश्चिम में स्थित जज़ीरा क्षेत्र पर क़ब्ज़ा कर लिया था। उधर बग़दाद के पास अबू ग़ुरैब क्षेत्र में एक सैन्य चौकी पर आईएस के आतंकवादी हमले में कम से कम आठ इराकी सैनिक मारे गए हैं। इस बीच इराकी सेना के विशेष दस्ते बगदाद हवाई अड्डे के आसपास और शहर के पश्चिमी क्षेत्रों में तैनात हो गए हैं।
पिछले कुछ दिनों के दौरान बग़दाद में हुए आतंकवादी हमलों की वजह से शहर में जगह-जगह सुरक्षा बल और सेना के जवानों को तैनात कर दिया गया है। गौरतलब है कि रविवार को बग़दाद के सद्र सिटी में आतंकवादी हमलों में दसियों नागरिक हताहत और घायल हो गए थे।
source : abna24