फ़िलिस्तीन के वक़्फ़ मंत्रालय ने घोषणा की है कि ज़ायोनी सैनिकों ने पिछले महीने मार्च में अलख़लील शहर में मौजूद हरमे इब्राहीमी में दसियों बार आज़ान पर प्रतिबंध लगाया।
फ़िलिस्तीन की समाचार एजेन्सी मअन की रिपोर्ट के अनुसार, फ़िलिस्तीन के वक़्फ़ मंत्री शैख़ यूसुफ़ अदीस ने शहरे ख़लील में मौजूद मस्जिदे इब्राहीमी के यहूदीकरण के प्रयास की ओर संकेत करते हुए कहा कि इस शासन ने पिछले महीने 51 बार आज़ान पर प्रतिबंध लगाए।
फ़िलिस्तीन के वक़्फ़मंत्री ने कहा कि अलख़लील में मस्जिदे इब्राहीमी में आज़ान पर प्रतिबंध, ज़ायोनी शासन द्वारा इस पवित्र स्थल का अनादर है। उनका कहना था कि अतिग्रहणकारी ज़ायोनी शासन, हज़रत इब्राहीम से विशेष स्थल के मुख्य द्वारा पर चेकपोस्ट बनाकर नमाज़ियों के आने जाने में रुकावट पैदा करता है।
ज्ञात रहे कि ज़ायोनी शासन इस बहाने से कि आज़ान की आवाज़ यहूदियों को तंग करती है, आए दिन आज़ान पर प्रतिबंध लगा देता है।
source : abna24