ईरानी शोधकर्ताओं ने हल्दी से कैंसर की दवा तेयार की है।
तेहरान युनिवर्सिटी के कैंसर शोध केन्द्र के वैज्ञानिकों ने नैनो तकनीक से यह दवा तैयार की है। इसमें एंटी कैंसर दवाओं के ज़हरीले कैटालिस्ट नहीं होते। यह दवा कैंसर के कई रोगियों पर क्लिनिकल प्रयोग में सफल रही है। ईरान की नैनो टेक्नालोजी इनिशिएटिव काउंसिल के डाक्टर अली मोहम्मद अली ज़ादेह ने बताया कि हल्दी से तैयार होने वाली दवा का प्रयोग सफल रहा है। शोध से पता चला कि हल्दी में पाया जाने वाला संक्रमण रोधी तत्व curcumin कैंसर रोधक विशेषताएं रखता है। डाक्टर अलीज़ादेह ने बताया कि curcumin अपने सामान्य रूप में कम प्रभावशाली है लेकिन nano curcumin का रूप प्राप्त कर लेने के बाद इस पदार्थ का असर बहुत बड़ जाता है। विशेष बात यह है कि बड़े डोज़ का रूप दिए जाने पर भी दवा हानिकारक नहीं हुई। डाक्टर अलीज़ादेह ने बताया कि पहले चरण का प्रयोग हो चुका है जबकि दूसरे चरण का प्रयोग भी पूरा होने वाला है।
source : abna24