Hindi
Monday 8th of July 2024
0
نفر 0

इराक़, चेहलुम में सुन्नी मुसलमानों द्वारा ज़ायरीन की ख़िदमत।

इराक़ के सुन्नी मुसलमान कर्बला जाने वाले मार्गोंपर इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहलुम में भाग लेने के पैदल यात्रा करने वालों की आवभगत कर रहे हैं। पूर्वी इराक़ के दियाला प्रांत में मौकिबों (सबीलों या ज़ायरीन के सत्कार और विश्राम के अस्थायी कैम्पों) के केंद्र ने घोषणा की है कि इस प्रांत के 370 मौकिब इमाम हुसैन के श्रद्धालुओं को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इस केंद्र के प्रमुख अली अह
इराक़, चेहलुम में सुन्नी मुसलमानों द्वारा ज़ायरीन की ख़िदमत।

इराक़ के सुन्नी मुसलमान कर्बला जाने वाले मार्गोंपर इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहलुम में भाग लेने के पैदल यात्रा करने वालों की आवभगत कर रहे हैं।
पूर्वी इराक़ के दियाला प्रांत में मौकिबों (सबीलों या ज़ायरीन के सत्कार और विश्राम के अस्थायी कैम्पों) के केंद्र ने घोषणा की है कि इस प्रांत के 370 मौकिब इमाम हुसैन के श्रद्धालुओं को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इस केंद्र के प्रमुख अली अहमद ताहिर ने बताया कि इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहलुम में भाग लेने के लिए पैदल यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करने वाले मौकिबों में से 20 सुन्नी मुसलमानों के हैं। उन्होंने बताया कि ये सारे मौकिब दियाला प्रांत से कर्बला के रास्ते में 500 किलो मीटर के क्षेत्र में फैले हुए हैं और ज़ायरीन को आवश्यक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
अहमद ताहिर ने बताया कि सु्न्नी मुसलमानों ने अपने क्षेत्रों में बीस मौकिब बनाए हैं जिनमें इमाम हुसैन के ज़ायरीन का सत्कार और आवभगत किया जा रहा हैै जिससे इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के प्रति उनके प्रेम और श्रद्धा का पता चलता है। दियाला प्रांत में मौकिबों के केंद्र के प्रमुख ने बताया कि सभी मौकिबों के अधिकारी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ भरपूर समर्थन कर रहे हैं।

0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

एनकाउंटर के दौरान भाजपा विधायक ने ...
बच्चों के सामने वाइफ की बुराई।
इराक़ संकट में अमेरिका का बड़ा ...
ह़ज़रत अली अलैहिस्सलाम के जीवन की ...
पश्चिमी युवाओं के नाम आयतुल्लाह ...
मोमिन व मुनाफ़िक़ में अंतर।
बैतुल मुक़द्दस के यहूदीकरण की नई ...
हजः वैभवशाली व प्रभावी उपासना
शरारती तत्वों ने मौलाना पर डाला ...
चिकित्सक 6

 
user comment