राक़ के गृह मंत्रालय का कहना है कि अब तक इमाम हुसैन (अ) के चेहलुम का शोक मनाने के लिए 10 लाख से अधिक विदेशी श्रद्धालु में इराक़ में प्रवेश कर चुके हैं। इराक़ी गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी सामी सूदानी ने शनिवार को बताया कि विश्व के विभिन्न देशों से कर्बला में इमाम हुसैन के चेहलुम के अवसर पर 10 लाख श्रद्धालु इराक़ प
राक़ के गृह मंत्रालय का कहना है कि अब तक इमाम हुसैन (अ) के चेहलुम का शोक मनाने के लिए 10 लाख से अधिक विदेशी श्रद्धालु में इराक़ में प्रवेश कर चुके हैं।
इराक़ी गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी सामी सूदानी ने शनिवार को बताया कि विश्व के विभिन्न देशों से कर्बला में इमाम हुसैन के चेहलुम के अवसर पर 10 लाख श्रद्धालु इराक़ पहुंच चुके हैं।
सूदानी का कहना था कि ईरान, बहरैन, सऊदी अरब, क़तर, कुवैत, पाकिस्तान, भारत, यूरोपीय एवं अफ़्रीक़ी देशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इराक़ पहुंच रहे हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इमाम हुसैन के चेहलुम के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए हैं और सुरक्षा की ज़िम्मेदारी क़रीब 30 हज़ार सुरक्षा कर्मी संभाल रहे हैं।