एक पूर्व अमेरिकी राजनीतिज्ञ रोजा ब्रुक्स ने फॉरेन पॉलिसी में लिखे अपने लेख में कहा कि अमेरिकी इतिहास के सबसे झगड़ालू राष्ट्रपति को सत्ता से हटाने के लिए शायद सैनिक विद्रोह ही एकमात्र विकल्प हो।
उन्होंने लिखा कि ट्रम्प ने अपने पहले सप्ताह के कार्यकाल से दिखा दिया है कि लोग जितना आशंकित थे वह सच में ही उतने बड़े संकी हैं। कुछ समय पहले तक अमेरिका जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकता था वह सैनिक विद्रोह या उच्च अधिकारियों द्वारा आदेश की अवहेलना ही थी । २००९ से २०११ तक ओबामा प्रशासन मे पेंटागन में उच्च सलाहकार के पद पर कार्य कर चुके ब्रुक्स ने कहा कि में देख रहा हूं जल्द ही वह समय आएगा जब सेना के वरिष्ठ अधिकारी कहने लगे नो सर हम यह काम नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि आदेश कि अवहेलना करना खतरनाक है लेकिन मूर्खतापूर्ण फैसलों को ठुकराने कि सम्भावना अपनी जगह है सेना देश कि रक्षा की शपथ लेती है राष्ट्रपति की नहीं।