Hindi
Friday 2nd of June 2023
0
نفر 0

ईरान के मशहद शहर में तीव्र भूकंप के झटके। + तस्वीरें

ईरान के मशहद शहर में तीव्र भूकंप के झटके। + तस्वीरें

धवार की सुबह ज़ोरदार भूकम्प से ईरान का पवित्र शहर मशहद हिल उठा और इमारतों में दरारे पड़ गईं।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, भूकम्प से जहां घरों और इमारतों में दरारे पड़ गईं, वहीं इस शहर में स्थित शिया मुसलमानों के आठवें इमाम हज़रत अली रज़ा (अ) के पवित्र रौज़े को किसी तरह का कोई नुक़सान नहीं पहुंचा।
इमाम रज़ा (अ) के पवित्र मज़ार में ज़ायरीन के मामलों के प्रमुख ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पवित्र मज़ार की किसी इमारत को कोई नुक़सान नहीं पहुंचा है और भूकम्प के झटकों के बावजूद, मज़ार के दरवाज़ों पर बाहर निकलने के लिए लोगों में किसी तरह की कोई बेचैनी नहीं देखी गई।
बयान में कहा गया है कि पवित्र रौज़े में मौजूद ज़ायरीन और ज़ायरीन की सेवा करने वाले कार्यकर्ता भूकम्प के झकटों के बावजूद, पूर्ण ध्यान और धैर्य के साथ इबादत में और अपने कार्यों में व्यस्त रहे और उनमें किसी तरह की कोई घबराहट नहीं देखी गई।
ग़ौरतलब है कि बुधवार सुबह 10 बजकर चालीस मिनट पर ईरान के प्रांत ख़ुरासाने रिज़वी में भूकम्प आया, रिक्टर पैमाने पर जिसकी तीव्रता 6.0 मापी गई।
इस बीच, मशहद में ही सहायताकर्मियों ने एक घर के मलबे के नीचे से दस महीने के जुड़वा बच्चों को जीवित निकालकर एक अस्पताल में भर्ती कराया है।

0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

यूरोप और पश्चिम में औरत की हैसियत
समाज में औरत का अहेम रोल
आले सऊद में ईरान पर हमला करने का न ...
पोप फ़्रांसिस के बयान से बढ़ा ...
ईदे ग़दीर, सबसे बड़ी ईद
फ़ेसबुक पर प्रेस टीवी ने तोड़ा ...
कफ़न चोर की पश्चाताप 4
चिकित्सक 6
ट्रम्प के साथ अरब नेताओं की बैठक ...
अपनी खोई हुई असल चीज़ की जुस्तुजू ...

 
user comment