इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार Health Mental Foundation हेल्थ मेंटल फ़ाउंडेशन के शोध के परिणाम से पता चलता है कि ब्रिटेन के 65 प्रतिशत से अधिक लोग मानसिक समस्याओं में ग्रस्त हैं।
हेल्थ मेंटल फ़ाउंडेशन के शोध के आधार पर ब्रिटेन के 18 साल से 54 साल के बीच के लोग, सबसे अधिक मानसिक समस्या का शिकार हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस आयु के बीच के लोग इस समस्या में सबसे अधिक ग्रस्त हैं।
यह एेसी हालत में है कि उक्त शोध के परिणाम से यह पता चलता है कि ब्रिटेन के केवल 58 प्रतिशत वृद्ध लोगों ने अतीत में अपनी मानसिक समस्याओं को स्वीकार किया था।
हेल्थ मेंटल फ़ाउंडेशन के शोध में रोचक बात यह है कि ब्रिटेन में कम आय के लोग, अधिक आय के लोगों की तुलना में अधिक मानसिक समस्याओं में ग्रस्त होते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन के 85 प्रतिशत बेरोज़गार लोग मानसिक समस्याओं में ग्रस्त होते हैं।
हालिया दिनों में ब्रिटेन के प्रिज़न रिफ़र्म ट्रस्ट ने हालिया दिनों में अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि मार्च 2017 तक अर्थात पिछले एक वर्ष के दौरान 113 ब्रिटेनवासियों ने आत्महत्या का प्रयास किया जबकि दिसंबर 2016 चालीस हज़ार एक सौ एकसठ लोगों ने परेशान होकर स्वयं को नुक़सान पहुंचाया।
ब्रिटेन की इस संस्था की रिपोर्ट में इस प्रकार कहा गया है कि ब्रिटेन की जेलों में बंद एक चौथाई बंदी अवसाद का शिकार हैं