अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबना : प्राप्त सूत्रों के अनुसार सीरिया विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी सैनिकों के लिए सीरिया से बाहर निकल जाने का आदेश जारी कर दिया है। सीरिया विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की जिसमें दाइश आतंकियों से संघर्ष के लिये सीरिया में रुके रहने की बात की गई थी। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी किसी भी देश की सेना को सीरिया सरकार की अनुमति के बिना सीरिया में उपस्थिति को सीरिया राष्ट्र की अखंडता संप्रभुता का उल्लंघन बताया था। उन्होंने कहा कि अमेरिका की क्षेत्र में मौजूदगी सीरिया के संकट को बढ़ा रही है, और वह हमारे देश में रुके रहने के लिए बहाने तलाश कर रहे हैं ।
ज्ञात रहे की अमेरिकी रक्षा मंत्री ने बयान दिया कि हमारी सेना उस समय तक सीरिया में रुके रह कर दाइश आतंकी संगठन का मुक़ाबला करेगी जब तक वे सीरिया से समाप्त नहीं हो जाते। लेकिन सीरिया विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी सैनिकों को देश से तुरंत निकल जाने का आदेश दे दिया है।