यमन की मिसाइल यूनिट ने सऊदी अरब के तीन एयरपोर्ट्स को भी निशाना बनाया जिनमें रियाद में मलिक खालिद एयरपोर्ट, ईसर में अबहा एयरपोर्ट और जीज़ान एयरपोर्ट शामिल है
अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार यमनी फोर्सेस ने मिसाइल से सऊदी अरब के केंद्र पर हमला किया जबकि सऊदी अरब का एंटी मिसाइल सिस्टम भी यमन की मिसाइलों को रोकने में नाकाम हो गया है।
यमन की सेना के सूत्रों के अनुसार यमन की फोर्सेस ने चौथे साल की शुरुआत में सऊदी अरब पर कई हमले किए जिससे सऊदी अरब की खोखली शक्ति की पोल खुल गई है।
यमन के सूत्रों के अनुसार यमन की मिसाइल यूनिट ने सऊदी अरब के तीन एयरपोर्ट्स को भी निशाना बनाया जिनमें रियाद में मलिक खालिद एयरपोर्ट, ईसर में अबहा एयरपोर्ट और जीज़ान एयरपोर्ट शामिल है।
यमन की फ़ोर्सेस के अनुसार बर्कान एच टू मिसाइल से सऊदी अरब का निशाना लिया गया।
सूत्रों के अनुसार यमन की सऊदी अरब की राजधानी रियाद में मलिक खालिद एयरपोर्ट समेत अन्य 7 स्थानों पर मिसाइल फ़ायर कर के सऊदी अरब को हैरान कर दिया है।
ज्ञात रहे कि यमन पर किए जाने वाले हमलों में सऊदी अरब को अमेरिका का सहयोग भी मिला हुआ है