भारत पेट्रोलियम के प्रबंधक ने फ़रवरी और मार्च के महीनों में ईरान से दस लाख कच्चे तेल के आयात की सूचना दी है ।
फ़ाइनेन्शल एक्सप्रेस समाचारपत्र की रिपोर्ट के अनुसार भारत पेट्रोलियम के प्रबंधक आर रामाचंद्रन ने कहा कि चूंकि भारतीय तेल रिफ़ाइनरियों को सबसे अधिक ईरान के तेल की आवश्यकता होती है इसीलिए भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड तीन महीने के बाद ईरान से दस लाख बैरल तेल आयात कर रहा है।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी धमकियों के बावजूद भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने जून के महीने में ईरान के साथ हुए समझौते से दस लाख बैरल तेल अधिक की ख़रीदारी की थी।
वर्तमान समय में चीन के बाद भारत, ईरान से तेल ख़रीदने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश है।
अमरीका ने 8 मई 2018 को संयुक्त समग्र कार्य योजना जेसीपीओए से निकलने की घोषणा कर दी और और ईरान के विरुद्ध प्रतिबंधों को को फिर से लागू कर दिया थाऔर कहा कि जिस देश ने भी ईरान के साथ तेल की ख़रीदारी की उससे प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा। चीन रूस, भारत और तुर्की ने अमरीकी प्रतिबंधों का अनुसरण नहीं किया था और जिसके बाद अमरीका आठ देशों को छूट देने पर विवश हआ।