25 वर्षीय एक लड़की, जो मोबाइल की ब्राइटनेस को फुल करके दिन-रात मोबाइल फोन के साथ समय बिताती थी, अचानक उसकी आंखें ख़राब ही नहीं हुईं बल्कि आंखों के कोर्निया में 500 छेद हो गए।
वैसे तो आप और हम हर दिन घंटों मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। हर दिन एक नए मोबाइल ऐप्स की वजह से मोबाइल के साथ समय बिताने का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है। कभी सिर्फ एक या दो घंटे फोन के साथ बिताया करते थे, लेकिन अब एक या दो घंटे ही फोन के बिना रह पाते हैं। यह सब जानते हुए कि मोबाइल का अधिक इस्तेमाल आंखों से लेकर सेहत, सभी के लिए हानिकारक होता है। दुनिया में मोबाइल प्रयोग करने वाली एक बड़ी संख्या है जो मोबाइल से होने वाले नुक़सान से पीड़ित हैं, लेकिन हाल ही में एक बहुत ही ख़ौफ़नाक मामला सामने आया है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, एक 25 वर्षीय लड़की जो प्रोफेशन से सेक्रेटरी है, जिसे अपने काम के चलते मोबाइल से फटाफट मेल, मैसेज और कॉल का जवाब देना पड़ता है, चाहे दिन हो या रात, उसे मोबाइल पर एक्टिव रहना होता है, इस वजह से वह अपने मोबाइल की ब्राइटनेस को हमेशा फुल रखती थी, इसी आदत से उसकी आंखों को इतना नुक़सान हुआ कि कोर्निया में 500 छेद हो गए हैं। वर्ष 2018 तक दो साल उसने ऐसे ही काम किया, जिसके बाद उसे महसूस हुआ कि उसकी आंखों में कुछ परेशानी है। कई आई स्पेशलिस्ट को दिखाया, आई ड्रॉप्स डाले लेकिन कुछ ना हुआ, धीरे-धीरे आंखों में दर्द और ब्लडशॉट (आंखों में ख़ून वाली नसें) होने लगा, धीरे-धीरे कम दिखाई देने लाग और वह जब अस्पताल में आंखे दिखाने गई तो पता चला कि बाईं आंख के कोर्निया में 500 छेद हो चुके हैं, फिलहाल उस लड़की का इलाज जारी है।