मानवधिकार परिषद के बहरैनी सदस्य ने मानवधिकार और लोकतंत्र के संदर्भ में अमरीका के दावों को खोखला, झूठा और बेबुनयाद करार दिया और कहा कि बाराक ओबामा ने अपने हालिया बयान में बहरैनी बहुसंख्यक जनता के अधिकारों की उपेक्षा की है
अहलेबैत समाचार संस्था अबना की रिपोर्ट के अनुसार मानवधिकार परिषद के बहरैनी सदस्य अब्बास इमरान ने कहाः लोकतंत्र संदर्भ में अमरीकी दृष्टिकोण दोहरा है और अमरीका दुनिया के विभिन्न देशों में मानवधिकार और लोकतंत्र के संदर्भ में विभिन्न प्रकार के वक्तव्य देता है
उन्होंने प्रश्न उत्पन्न किया कि जिस लोकतंत्र का ओबामा ने दावा किया है वह है कहां.
उन्होंने कहा किः बाराक ओबामा ने अपने हालिया बयान में अरब दुनिया अन्दोलनों का तो स्वागत किया परन्तु बहरैनी बहुसंख्यक