Hindi
Sunday 7th of July 2024
0
نفر 0

श्रीलंका धमाकों में मरने वालों में डेनमार्क के सबसे अमीर व्यक्ति पॉलसेन के तीन बच्चे भी शामिल

श्रीलंका धमाकों में मरने वालों में डेनमार्क के सबसे अमीर व्यक्ति पॉलसेन के तीन बच्चे भी शामिल

डेनमार्क के सबसे अमीर उद्योगपति एंडर्स होल्श पॉलसेन के तीन बच्चे रविवार को श्रीलंका में हुए आतंकवादी हमलों में मारे गए हैं।

पॉलसेन की फ़ैशन कंपनी बेस्टसेलर के प्रवक्ता जेसपर स्टूबकीयर ने कहा है कि बहुत दुख के साथ हम इस ख़बर की पुष्टि कर रहे हैं।

डेनिश न्यूज़ एजेंसी रिट्ज़ौ से बात करते हुए स्टूबकीयर ने कहा, हम आप लोगों से अपील करते हैं कि कृप्या करके इस परिवार की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए, इसके अलावा इस बारे में मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं।

46 वर्षीय पॉलसेन फ़ैशन फ़र्म बेस्टसेलर के मालिक हैं, जो वीरो मोदा और जैक एंड जोनस जैसे ब्रांड बेचती है।

फ़ोर्ब्स के मुताबिक़, पॉलसेन डेनमार्क के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी दौलत 7.9 अरब डॉलर के क़रीब है। वे स्कॉटलैंड की कुल ज़मीन के एक प्रतिशत ज़मीन के मालिक हैं।

ग़ौरतलब है कि रविवार को ईस्टर के अवसर पर श्रीलंका के कई इलाक़ों के गिरजाघरों और होटलों में हुए श्रंखलाबद्ध धमाकों में क़रीब 290 लोगों की मौत जबकि 500 से अधिक लोग घायल हो गए।

अभी तक किसी ने इन धमाकों की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है। हालांकि इस देश के स्वास्थ्य मंत्री ने एक स्थानीय चरमपंथी गुट नेश्नल तौहीद जमात एनटीजे को इसके लिए ज़िम्मेदार बताया है।

श्रीलंका के अधिकारियों का कहना है कि यह बम धमाके किसी अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की मदद से किए गए हैं।

इस बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा है कि राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना सोमवार आधी रात से पूरे देश में इमर्जेंसी का एलान करने जा रहे हैं।

मरने वालों में 8 भारतीयों समेत 36 विदेशी नागरिक शामिल हैं।

इसके अलावा, एक चर्च के निकट खड़ी एक वैन में भी उस समय धमाका हुआ, जब उसमें लगे विस्फ़ोटक को निष्क्रिय किए जाने की कोशिश की जा रही थी।

हालांकि स्थानीय मीडिया का कहना है कि श्रंखलाबद्ध धमाकों के बाद पुलिस ने इसे रिमोट कंट्रोल के ज़रिए उड़ाया था।

घटना स्थल की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक सफ़ेद वैन सड़क के बीच में खड़ी हुई है, जो अचानक धमाके से उड़ जाती है।

0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

शरारती तत्वों ने मौलाना पर डाला ...
चिकित्सक 6
ईश्वरीय वाणी-3
ज़िन्दगी की बहार-16
प्रार्थना की शर्ते
क्या सीरिया में हिज़्बुल्लाह के ...
इस्राईल की जेलों में ...
अलअंबार प्रांत पर आतंकी क़ब्ज़ा ...
एक से ज़्यादा शादियाँ
यज़ीद रियाही के पुत्र हुर की ...

 
user comment