श्रीलंका की सरकार ने इस देश में नक़ाब पर पाबंदी लगा दी है।
सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए श्रीलंका की सरकार ने लोगों के चेहरा ढंकने पर रोक लगा दी है। श्रीलंका में ईस्टर के दौरान हुए हमलों के एक हफ्ते बाद सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए लोगों के चेहरा ढंकने पर रोक लगा दी है। श्रीलंका के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि पहचान छुपाने की संभावनाओं को देखते हुए और नागरिक सुरक्षा बढ़ाने के दृष्टिगत सोमवार 29 अप्रैल से लोगों के चेहरा ढंकने पर रोक लगाई जाती है। राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने बताया कि यह क़दम, आपातकाल नियमों के अन्तर्गत उठाया गया है।
इसी बीच श्रीलंका में लगे देशव्यापी कर्फ्यू हटने के बाद भी लोग कल रविवार को सभाओं के लिए चर्च नहीं गए। उन्होंने या तो चर्च के निकट या फिर अपने घरों में ही प्रार्थनाएं कीं। इसी बीच श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने बताया है कि सुरक्षा बलों ने ईस्टर के दिन हुए आत्मघाती हमलों से संबंधित अधिकतर कट्टरपंथियों को या तो मार गिराया गया है या उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। विक्रमसिंघे ने कहा कि देश में हालात फिर से सामान्य हो रहे हैं।